INDvsSL : श्रीलंका को लगा 7वां झटका, डिकवेला आउट

फिरोज़शाह कोटला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन अपना सातवां विकेट गंवा दिया. नीरोशान डिकवेला बिना खाता खोले अश्विन की बॉल पर बोल्ड हो गए. इससे कुछ ही देर पहले अश्विन ने रोशन को भी पवेलियन भेजा.

एंजेलो मैैथ्यूज की शानदारी पारी के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने भी शतक जड़ दिया है.
यह उनका भारत के खिलाफ भारत में पहला शतक है. जबकि उनका उन्होंने भारत के खिलाफ अगस्त 2015 में गॉल में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी. बतौर कप्तान दूसरा टेस्ट शतक लगाने वाले चंडीमल ने अब तक अपने 43 टेस्ट के करियर में नौ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 284 रन है और कप्तान चंडीमल शतक के करीब हैं.  जबिक आउट होने से पहले मैथ्यूज ने अपने कप्तान के साथ चौथे विकेट की पार्टनरशिप में 181 रन जोड़कर श्रीलंका को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई.हर कोई जानता है कि मैच का दूसरा दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा था. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने स्मॉग को लेकर खूब ड्रामा किया तो विराट ने समय से पहले पारी घोषित करके एक नया दांव खेला.श्रीलंका की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और 14 रन तक उसके दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे.
जब दूसरे दिन का खेल ख़त्म हुआ तब श्रीलंका ने 131/3 का स्कोर बना लिया था.

भारत ने आज 371/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. कप्तान विराट कोहली 156 रन और रोहित शर्मा छह रन पर नाबाद थे. दोनों ​ने संयम के साथ दिन की शुरुआत की और टीम का स्कोर 500 तक पहुंचाया. इस दौरान विराट ने अपना दोहरा तो ​रोहित ने अर्धशतक पूरा किया.इन दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 135 रन जोड़े और यह जोड़ी रोहित (65) के आउट होने से टूटी. इसके बाद अश्विन (4 रन) भी अपने कप्तान का ज़्यादा देर साथ नहीं दे सके.

इसके बाद मैच में स्मॉग ड्रामा शुरू हो गया जिसका असर विराट के ऊपर पड़ा और वह 243 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई स्पिनर सदांकन के जाल में फंस कर एलबीडब्ल्यू हो गए. उस वक्त टीम का स्कोर 523 रन था.

उम्मीद थी कि टीम एक बार फिर 600 प्लस का स्कोर बनाकर ही पारी घोषित करेगी, लेकिन स्मॉग के कारण बार बार श्रीलंकाई खिलाड़ियों की शिकायत ने माहौल खराब कर दिया. हालांकि अंपायर्स ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया. आखिरकार विराट ने 536/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. उस समय साहा नौ रन तो जडेजा पांच रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे.

बह

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts