भारत ने टी तक चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. इस समय मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली 25 रन पर तो रोहित शर्मा 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. जबकि भारत की कुल बढ़त 355 रन की हो गई है.
शिखर धवन 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उनको स्पिनर सदांकन ने विकेटकीपर डिकेवाल के हाथों कैच कराया.
हालांकि भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 29 रन तक दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे .भारत को पहला झटका सुरंगा लकमल ने मुरली विजय को नौ रन पर विकेटकीपर डिक्वेला के हाथों कैच कराकर दिया. जबकि श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज़ में संघर्ष करने वाले अजिंक्य रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे. इस बार उन्हें परेरा ने दस रन के निजी स्कोर पर सदांकन के हाथों कैच कराया.
बहरहाल, ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन 48 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं तो पुजारा 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं.