8 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे कुली,डीएमआरसी ने अन्य विकल्प तलाशे

नई दिल्ली.दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने राजस्व बढ़ाने के लिए यात्री किराए के अलावा अन्य विकल्प तलाशे हैं। इसमें मेट्रो स्टेशनों की को-ब्रांडिंग में स्टेशन की संख्या बढ़ाने, स्टेशन के अंदर विज्ञापन, 10 वर्ग मीटर तक रिटेल के लिए जगह देना शामिल है। डीएमआरसी के मुताबिक स्टेशन ब्रांडिंग, ट्रेन रैंप, ऑप्टिकल फाइबर लीज पर देने, स्टार्टअप पॉलिसी, डिजिटल एडवरटाइजमेंट से राजस्व बढ़ाने के अलावा आठ स्टेशन पर क्लॉक रूम और कुली सुविधा बढ़ाने पर काम तेज कर दिया गया है।

संभावना जताई गई है कि से श्रेणी के स्टेशन से प्रति स्टेशन सालाना 30 लाख रुपए से ढाई करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। कुली की सुविधा शुरू होने पर मेट्रों को तो फायदा होगा ही यात्रियों को भी सुविधा होगी। मेट्रो स्टेशनों पर क्लॉक रूम की सुविधा दिए जाने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट में 8 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी किए थे, जिसमें कई कंपनी सामने आईं हैं।

डीएमआरसी का दावा- अभी तक इतने रुपए कमाए
-फेज-3 के स्टेशन आसपास के प्रॉपर्टी डेवलपमेंट से 371 करोड़ की कमाई हुई।
-किराया निर्धारण समिति ने आय के अन्य स्रोत पर जो उपाय सुझाए थे प्रॉपर्टी डेवलपमेंट के उपाय से पिछले 4 साल में 1388 करोड़ कमाए हैं।

18 नए स्टेशनों की होगी ब्रांडिंग
मेट्रो 18 स्टेशन की ब्रांडिंग करने वाली है। इससे पहले एनसीआर में 6 स्टेशन और दिल्ली में 3 स्टेशन की ब्रांडिंग की गई है। नए स्टेशन में फेज-3 में बना पूर्वी दिल्ली का आईपी स्टेशन। डीएमआरसी ने स्टेशनों की को-ब्रांडिंग की जो पॉलिसी बनाई है उसके हिसाब से निर्धारित शर्तें पूरी करने वाली कंपनी या ब्रांड का नाम स्टेशन के पहले या बाद में जुड़ जाएगा।

भीकाजी कामा पैलेस के अंत में होगा ब्रांड का नाम
नई ब्रांडिंग वाले स्टेशन में भीकाजी कामा पैलेस स्टेशन का नाम है। टेंडर शर्तों में ही साफ कर दिया गया है कि इसमें बाद में ही ब्रांड का नाम जुड़ेगा।

2 माह में होगा फाइनल
स्टेशनोंकी ब्रांडिंग और क्लॉक रूम के साथ कुली सर्विस के टेंडर खोले गए हैं। वित्तीय टेंडर की जांच चल रही है। दो माह में किस स्टेशन के नाम के आगे कौन से ब्रांड का नाम जुड़ेगा, यह फाइनल हो जाएगा। कुली की सुविधा भी शुरू होगी। -मोहिंदरयादव, डिप्टी सीपीआरओ, डीएमआरसी

इन स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव
सराय,मेवला महाराजपुर, गोल्फ कोर्स, नोएडा सेक्टर-16, सुखदेव विहार, भीकाजी कामा पैलेस, आईपी एक्सटेंशन, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका सेक्टर-12, राजेन्द्र नगर, मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एरिया, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, कौशाम्बी, दिल्ली गेट, जनपथ, जोरबाग, राजेन्द्र प्लेस और करोल बाग।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts