रामलला के पक्ष में फैसले के लिए इलाहाबाद में पूजा-पाठ शुरू

मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की रोज होने वाली सुनवाई पर देश भर की निगाहें लगी हैं. वहीं संगम नगरी इलाहाबाद में साधु-संतो ने रामलला के पक्ष में फैसला आए इसके लिए पूजा पाठ शुरु कर दिया है.

साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की अगुवाई में संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. साधु-संतों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की.

महंत नरेन्द्र गिरी का कहना है कि हनुमान जी से प्रार्थना की जा रही हैं कि जिस तरह से लंका विजय में हनुमान जी ने अहम भूमिका निभाई थी. उसी तरह से अयोध्या में रामलला के पक्ष में फैसला लाकर हनुमान जी करोड़ों राम भक्तों के सपनों को पूरा करें. भगवान राम के सारे काम हनुमान जी पूरा करते हैं और अब राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला भी हनुमान जी के आशीर्वाद से आएगा.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की सुनवाई होगी तब तक लेटे हनुमान मंदिर में रामलला के पक्ष में फैसला आने के लिये रोज प्रार्थना की जाएगी. साथ ही प्रत्येक मंगलवार औऱ शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts