चाय बेचा करता था नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद

यूपी के नगर निकाय चुनाव में एक युवक ने सबसे कम उम्र में निकाय चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कायम किया. चित्रकूट के वार्ड नंबर 21 से चुनकर आए अनुज निगम महज 21 साल के हैं. अनुज से जुड़ी एक और खास बात यह है कि वह चुनाव जीतने से पहले तक चाय बेचा करता था.

जानकारी के मुताबिक, अनुज निगम चित्रकूट के वार्ड नंबर 21 के रहने वाले हैं. इनके दो भाई इंजीनियर और पिताजी एडवोकेट हैं. बताया जाता है कि अनुज चाय की दुकान चलाते हैं. वह पिछले लंबे समय से चाय की दुकान चला रहे हैं.

निकाय चुनाव के दौरान अनुज के मन में चुनाव लड़ने की बात आई और नामांकन पर्चा भर दिया. हैरानी वाली बात यह रही कि उसने अपने प्रतिद्वंदी और लगातार 10 साल से वार्ड पार्षद रहे भाजपा प्रत्याशी को मात दे दी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts