ईरान :महसूस किए गए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके

तेहरान: ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत केरमान में मंगलवार को 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जानकारी ईरान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने मीडिया के माध्यम से दी. इस भूकंप से 24 घंटे से भी कम समय पहले इराक की सीमा से सटे करमानशाह प्रांत में रिक्टर पैमाने पर छह तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. करमानशाह में 12 नवंबर को 7.3 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें करीब 620 लोगों की मौत हुई थी. ‘फार्स न्यूज एजेंसी’ ने देश के आपात सेवा प्रमुख के हवाले से कहा कि रावर कस्बे में एक घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया और छह गांवों में पुराने घरों को नुकसान पहुंचा है. भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी केरमान के उत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर हेजदाक कस्बे के पास था.

भूकंप स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर आया. आईएसएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रांत के कुछ इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts