महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू: 28 मार्च से – कोरोना को लेकर उद्धव सरकार का बड़ा ऐलान

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य में 28 मार्च यानि कि रविवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जाएगा.

मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य में 28 मार्च यानि कि रविवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जाएगा. बता दें कि पांच राज्यों-महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के दैनिक नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए. इसमें महाराष्ट्र ने 35,952 का योगदान दिया, इसके बाद पंजाब में 2,661 कर्नाटक में 2,523 नए मामले सामने आए.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा ने होली के लिए पहले से ही सार्वजनिक समारोहों को प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में लॉकडाउन सहित इसी तरह के प्रतिबंधों को लागू किया गया है ताकि कोविड मामलों के प्रसार पर रोक लगाई जा सके.

देश के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्य – महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का 73.64 प्रतिशत है. भारत में कुल 1,12,64,637 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं. राष्ट्रीय रिकवरी रेट 95.09 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कुल 32,987 रिकवरी दर्ज की गई. जबकि 257 लोगों पिछले 24 घंटों में महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए.

छह राज्यों में नई मौतों का प्रतिशत 78.6 है. महाराष्ट्र में 111 लोगों की मौत हुई और इसके बाद पंजाब में 43 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. 16 जनवरी को ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ की मंजूरी के बाद से देश में अब तक 5.55 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की दैनिक संख्या 6 नवंबर के बाद पहली बार 50,000 से अधिक हो गई है. पिछले 45 दिनों में दैनिक केस लोड 4 गुना से अधिक हो गया है. वर्तमान में 10 जिले ऐसे हैं जिनमें 5,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, 78 जिलों में 500 से 5,000 के बीच सक्रिय मामले हैं. भारत के 736 जिलों में से 211 जिलों में अब 100 से अधिक सक्रिय कोविड मामले हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts