निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, करेंगी 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की आखिरी किश्त की घोषणा
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. इस दौरान वह 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की आखिरी किश्त की घोषणा करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, कोरोना महामारी से उपजे समस्याओं और संकट के बीच अवसर तलाश किया जा रहा है. आज भी कई क्षेत्रों में सुधार की घोषणा की जायेगी. आखिरी चरण की घोषणा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने रहा कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के अनुसार आर्थिक पैकेज को तैयार किया गया है. इस पैकेज में लैंड, लेबर, लॉ लिक्विडिटी पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के मद्देनजर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रासंफर कैश किया गया है. इसके लिए 8.19 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए दिए गए हैं.
LIVE: Press conference by Smt. @nsitharaman. https://t.co/OJaVz9QHVe
— BJP (@BJP4India) May 17, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के पांचवें और अंतिम चरण में आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को लेकर सरकार का रोडमैप साझा कर रही है. उन्होंने कहा, सरकार गरीबों की आर्थिक मदद कर रही है. जनधन के 20 करोड़ों लोगों को अकाउंट में पैसे भेजे हैं. 8.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपये भेजे हैं. कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 50.35 करोड़ रुपये की मदद की है . महिलाओं के अकाउंट में 10 हजार करोड़ रुपये डाले गए. 12 लाख से ज्यादा EPFO खाताधारकों को लाभ हुआ है. देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. आज लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ पर फोकस होगा.
शनिवार को जारी हुई चौथी किस्त- चौथी किस्त में कोल, डिफेंस, मिनरल, सिविल एविएशन, स्पेस, पावर सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म का ऐलान हुआ. कोल सेक्टर में जहां सरकार एकाधिकार खत्म करने के साथ 50 नए कोल ब्लॉक खोलने की घोषणा हुई. वहीं, डिफेंस सेक्टर में ऑटोमैटिक रूप में एफडीआई की सीमा मौजूदा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया. इसके साथ ही सरकार, सोशल इंफ्रा सेक्टर के लिए 8100 करोड़ रुपये के एक पैकेज का ऐलान भी किया.