दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम की वजह से देश में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में ऋषि कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी तबलीगी जमात को लेकर लोगों से खास अपील की है।
रहमान ने देश के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों की ओर इशारा करते हुए इसे गलत ठहराया है। रहमान ने लिखा, ‘यह मैसेज उन सभी डॉक्टरों, नर्सों और उन कर्मचारियों का धन्यवाद कहने के लिए है, जो पूरे भारत के हॉस्पिटल और क्लीनिक में दिलेरी से काम कर रहे हैं। यह किसी के दिल को छूने के लिए काफी है कि ये किस तरह इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी जिंदगी बचाने के लिए ये अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।’
This message is to thank the doctors, nurses and all the staff working in hospitals and clinics all around India, for their bravery and selflessness… pic.twitter.com/fjBOzKfqjy
— A.R.Rahman (@arrahman) April 1, 2020
उन्होंने आगे लिखा, उन्होंने लिखा है, ‘यह वक्त हमारे आपसी मतभेदों को भूलकर इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने का समय है, जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। यह समय है जब मानवता और आध्यात्मिकता पर हमें अमल करना चाहिए। इस वक्त हमें हमारे पड़ोसियों, वरिष्ठ नागरिकों, गरीबों और प्रवासी श्रमिकों की मदद करनी चाहिए।’
रहमान ने कहा, ‘ईश्वर आपके हृदय में हैं, इसलिए यह धार्मिक स्थलों में इकट्ठा होकर अराजकता फैलाने का यह समय नहीं है। सरकार की सलाह का मानो। कुछ हफ्तों का सेल्फ आइसोलेशन आपको जिंदगी के कई साल दे सकता है। वायरस को फैलाए नहीं और अपने साथियों को नुकसान पहुंचाने की वजह न बनें। यह बीमारी आपको चेतावनी नहीं देती है तो यह मत समझिए कि आप इससे संक्रमित नहीं हैं। यह झूठी अफवाहें फैलाने और अधिक चिंता और घबराहट पैदा करने का समय नहीं है। आइए दयावान और विचारशील बनें, लाखों लोगों की जिंदगी हमारे हाथों में है।’
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।