नई दिल्ली : अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में नया फोन Nokia 2 लॉन्च किया है. इसे कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 4100 mAh की बैट्री है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी. डुअल सिम सपोर्ट करने वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दमदार बैटरी के अलावा इसमें 720×1280 पिक्सल की 5 इंच की एलटीपीएस एचडी (LTPS HD) डिस्पले दी गई है.
आपको बता दें कि अब नोकिया ब्रांड के फोन फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल बनाती है. नई दिल्ली में आयोजित लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने बताया कि Nokia 2 दुनियाभर के बाजार में 99 EUR (करीब 7,500 रुपए) में मिलेगा. भारतीय बाजार में यह मिड नवंबर में उपलब्ध होगा.