Nokia 5.3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 4 कैमरों के साथ फोन

नई दिल्ली। नोकिया की भारतीय बाजार में काफी अच्छी पकड़ है। इसी को ध्यान में रखते हुए और ग्राहकों को लुभाने के लिए नोकिया जल्द भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Nokia 5.3 लॉन्च करने की तैयरी कर रहा है। नोकिया इंडिया के ऑफिशियल पेज से खुद इस बार की जानकारी मिली है।

लिस्टिंग से फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस का पता चल गया है और उम्मीद है कि जल्द फोन की कीमत भी सामने आ जाएगी। नोकिया 5.3 को इंटरनेशनल पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

कंपनी का ये फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है। नोकिया के नए डिवाइस में यूज़र्स को दमदार फीचर्स दिए जाएंगे, जिसकी कंफर्मेशन खुद नोकिया के ऑफिशियल पेज से हो गई है।

Nokia 5.3 की स्पेशिफिकेशन

इस फोन में 6.55 इंच का LCD पैनल मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. ये स्क्रीन HD+ रेजॉलूशन और 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।

फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम दी जा सकती है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो ये फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके रियर पैनल पर गोल मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और अगले 2 साल तक इसे सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स मिलते रहेंगे।

Nokia 5.3  की अनुमानित कीमत

वहीं फोन की कीमत की बात करें तो सामने आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की भारत में कीमत 17,000 रुपए के आस पास हो सकती है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts