यह कहावत आपकी सेहत के लिहाज से काफी सही है. जी हां, आम ही नहीं आम की गुठली भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी है…
आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता. उसका स्वाद और सेहत से जुड़े फायदे ही इसे फलों में सबसे ऊपर रखते हैं. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘ आम के आम और गुठलियों के दाम’. यह कहावत आपकी सेहत के लिहाज से काफी सही है. जी हां, आम ही नहीं आम की गुठली भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी है…
In rural areas which are green zones,all shops will be opened except 'bazaar'&'haats'.Within red zone areas same policy&strict rules will be applicable.Cabinet has decided to extend movement of ASTC buses for people stranded within state till May 2:Chandra M. Patowary,Assam Min pic.twitter.com/HqoprFKGJg
— ANI (@ANI) April 27, 2020
फलों का राजा आम स्वाद में काफी मीठा होता है. इस आम में गुठली भी पाई जाती है जो कि शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. आम स्वाद में जितना अच्छा होता है उसकी गुठली का फायदा भी उतना ही ज्यादा होता है. आइए जानते हैं आम की गुठली से होने वाले फायदों के बारे में…
जुएं
जुएं दूर करने के लिए भी आम की गुठली फायदा पहुंचा सकती है. इसके लिए आम की सुखी गुठली पीसकर पाउडर बना लें. इसके बाद इस पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर सिर में लगा लें. इस प्रक्रिया से जुएं खत्म होने में मदद मिलेगी.
दस्त से छुटकारा
दस्त की हालत में आम की गुठली काफी फायदेमंद साबित होती है. इसके लिए आम की गुठली, बील गिरी और मिश्री को समान मात्रा में पीस लें और दो चम्मच दिन में तीन बार लेने से दस्त ठीक हो जाता है.
हाई ब्लडप्रेशर
आम की गुठली को सीमित मात्रा में खाए जाने से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या से भी निजात दिलाई जा सकती है. इसके साथ ही दिल की बीमारी की समस्या को भी इससे दूर किया जा सकता है.
कोलेस्ट्रॉल स्तर
आम की गुठली से कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी नियंत्रित किया जा सकता है. आम की गुठली ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करके खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को सही करने में सहायता करती है.
COMMENTSमोटापा
मोटापे से काफी लोग परेशान रहते हैं. मोटापे को दूर करने के लिए भी आम की गुठली का इस्तेमाल करना काफी फायदेंमंद साबित होता है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।