अब UAE में दो दिनों में पासपोर्ट रिन्यू करा सकेंगे भारतीय

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासी अब महज दो दिनों के अंदर अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इसके लिए नई संचालन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने जा रही है। ‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि दुबई में भारतीय दूतावास यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर सकेगा। इससे पहले प्रत्येक अमीरात के अलग सत्यापन केंद्र होते थे।

दुबई में महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने अखबार से कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म पर उसी दिन काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरी ने कहा कि कुछ आवेदनों की प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है।

उन्होंने कहा, ”इनमें कुछ ज्यादा समय लग सकता है, औसत दो हफ्ते का, अगर इसमें पुलिस सत्यापन या भारत से किसी अन्य मंजूरी की जरूरत पड़ी तो। भारतीय दूतावास ने पिछले वर्ष यहां दो लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए थे, जो दुनिया भर के सभी भारतीय दूतावासों में सर्वाधिक थे।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts