एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी में निवेश की चाह दुनियाभर की कंपनियों और निवेशकों में है। जिस तरह जियो पर लाखों करोड़ (करीब 21 अरब डॉलर या
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जियो फाइबर में सऊदी अरबिया पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) एक अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) निवेश की तैयारी में है। दरअसल, सऊदी अरब का सॉवरिन वेल्थ फंड (SWF) अपने 300 अरब डॉलर के पोर्टफोलियो में वक्त के हिसाब से बदलाव लाने जा रहा है। यह फंड सिलिकॉन वैली की बड़ी कंपनियों, एविएशन सेक्टर और ऑयल कंपनियों में किए अपने निवेश को धीरे-धीरे कम कर रहा है।
जियो प्लैटफॉर्म्स में पहले कर चुके हैं निवेश
जानकारी के लिए बता दें कि ADIA और PIF, दोनों ही पहले ही जियो प्लैटफॉर्म्स में मिलकर 2.2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। जियो में विनिवेश के जरिए मुकेश अंबानी ने 13 निवेशकों से अब तक कुल 20.8 अरब डॉलर जुटाए हैं। फिलहाल फाइबर बिजनस में निवेश को लेकर ना तो रिलायंस और ना ही PIF की तरफ से किसी तरह का जवाब आया है।
सऊदी अरामको भी रिलायंस के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनस में निवेश करना चाह रही है और इस दिशा में बहुत तेजी से बातचीत जारी है। इस तरह अलग-अलग सेक्टर में निवेश की मदद से मुकेश अंबानी और सऊदी के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान स्ट्रैटिजीक पार्टनरशिप की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
At least 9 missing after a major fire breaks out in Left Bank Canal Power Plant in Patalaganga, Amrabad zone in #Nagarkurnool district of #Telangana. Power Minister Jagadish Reddy reaches the spot; rescue operation underway pic.twitter.com/UDz5zD5TnV
— DD News (@DDNewslive) August 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें