असम में जारी हुई NRC की फाइनल लिस्ट, 19 लाख लोग बाहर

एनआरसी की ये फाइनल लिस्ट (NRC Final List) 31 जुलाई को प्रकाशित होनी थी, लेकिन राज्य में बाढ़ के कारण एनआरसी अथॉरिटी ने इसे 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था. इससे पहले 2018 में 30 जुलाई को एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट आया था. लिस्ट में शामिल नहीं लोगों को दोबारा वेरीफेकशन के लिए एक साल का समय दिया था.

NRC एप्लीकेशन फॉर्म की प्राप्ति की प्रक्रिया मई 2015 के अंत के दौरान शुरू हुई और 31 अगस्त 2015 को समाप्त हुई. कुल 3,30,27,661 सदस्यों ने 68,37,660 अनुप्रयोगों के माध्यम से आवेदन किया. एनआरसी में उनके शामिल होने की पात्रता निर्धारित करने के लिए आवेदकों द्वारा जमा किए गए विवरणों की जांच की गई. NRC अपडेट की प्रक्रिया में लगभग 52,000 राज्य सरकार के अधिकारी लंबे समय तक काम करते हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts