नई दिल्ली (27 जुलाई): चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 123वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-2.0 (Unlock 2.0) का आज 27वां दिन है। पहले अनलॉक-1.0 और अब अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। वहीं अब अनलॉक-3.0 की तैयारी जोरों पर है। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबिआन्तो ने आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत, 3 सर्विस प्रमुख और अन्य भी वहां उपस्थित रहें।
इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री 26-28 जुलाई तक 3-दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। pic.twitter.com/rZSaksGxND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2020
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 32700 हजार के पार पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 9.17 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 14,35,453 है, जिसमें 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 4,85,114 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,17,568 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए। जबकि 708 लोगों की मौतें हुई।
इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,661 नए मामले सामने आए थे। जबकि 705 लोगों की मौतें हुई थी। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,916 नए मामले सामने आए थे। जबकि 757 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,130 नए मामले सामने आए थे। जबकि 740 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए थे जबकि 1129 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए थे जबकि 548 लोगों की मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 61 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 47 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 93 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।
India's COVID tally cross 14 Lakhs mark with 708 deaths & highest single-day spike of 49,931 cases reported in last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 14,35,453 including 4,85,114 active cases, 9,17,568 cured/discharged/migrated & 32,771 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/WbumsPdukU
— ANI (@ANI) July 27, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें