दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के चलते तैनात दो पुलिस अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के चलते तैनात दो पुलिस अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रहे दिल्ली पुलिस के दो अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली पुलिस की ओर से दोनों अधिकारियों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी गई है. मालूम हो कि पिछले 16 दिन से सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के मोर्चे पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर वाले दो आईपीएस अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनमें आईपीएस अफसरों में एक डीसीपी और एक एडिशनस डीसीपी हैं.
सिंघु बॉर्डर पर इन पुलिस अफसरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं. क्योंकि सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं. पिछले 16 दिन से यहां किसानों का धरना चल रहा है. ऐसे में किसानों के बीच कोरोना वायरस फैलने का डर है. आशंका जताई जा रही है कि अगर एक भी किसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया तो न जाने फिर कितने और किसान इसकी चपेट में आ जाएंगे.
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 16वें दिन भी जारी है। #FarmersProtests pic.twitter.com/wxLHXw1wKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें