राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, 122 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 139 हो गयी है.

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 139 हो गयी है. इस बीच संक्रमण के 122 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 5629 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को नागौर में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी.

इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 139 हो गयी है. केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 12 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

इस बीच राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए. इनमें जयपुर में दो, डूंगरपुर में 48, नागौर में 16, उदयपुर में 10 व पाली में 23 नये मामले शामिल हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts