Coronavirus (Covid-19): ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ( UBER) ने खर्चों में कटौती के अंतर्गत अपनी कुल कर्मचारियों की संख्या में 14 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) है. यही वजह है कि दुनियाभर में आर्थिक गतविधियां (Economic Activity) काफी हदतक बंद हैं. ऐसे हालात में कंपनियों के ऊपर बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कंपनियां भी खर्चों में कटौती जैसे कदम उठाने को लेकर मजबूर हैं और यही वजह है कि वे कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही हैं.
Maharashtra: In a video tweeted by BJP leader Ram Kadam, some patients at King Edward Memorial (KEM) Hospital were seen sleeping & sitting on the floor of the hospital earlier today. BJP leaders allege that hospital beds were not available for them so they had to be on the floor. pic.twitter.com/z3U4KJzxmy
— ANI (@ANI) May 15, 2020
उबर ने 14 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ( UBER) ने खर्चों में कटौती के अंतर्गत अपनी कुल कर्मचारियों की संख्या में 14 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी ने 3,700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सबसे खास बात यह रही कि उन्हें निकालने के लिए कंपनी ने सिर्फ 3 मिनट की वीडियो का सहारा लिया. दरअसल, उबर ने जूम के जरिए वीडियो कॉल में सूचना दी कि कोरोना वायरस महामारी उनके लिए एक चुनौती बनकर सामने आया है और इससे बचने के लिए कंपनी को अब उन कर्मचारियों की जरूरत नहीं है. कंपनी ने सिर्फ 3 मिनट के वीडियो कॉल में 3,700 लोगों को नौकरी से निकाल दिया.
We have sent our written recommendation that we want this lockdown to be continued. Let Government of India take a view because it is not a single step, to take recommendations, but many steps have to be considered: Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal #COVID19 pic.twitter.com/Ccjpr8Xqpj
— ANI (@ANI) May 15, 2020
कर्मचारियों ने कंपनी के इस व्यवहार की आलोचना की
कंपनी ने वीडियो कॉल में कहा कि कंपनी अपने 3,500 कर्मचारियों को निकालने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से आप सभी का काम काफी प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि आज आपका कंपनी के साथ आखिरी दिन है. वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना भी की है. उनका कहना है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था. सिर्फ एक वीडियो कॉल के जरिए नौकरी से निकाला जाना अनुचित व्यवहार है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें