ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल डेज़ सेल (Apple Days Sale) शुरू हो गई है। यह सेल 21 मार्च से 26 मार्च 2021 तक चलने वाली है। 6 दिन की इस सेल में ग्राहक सस्ते में आईफोन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। कंपनी आईफोन 11, आईफोन XR और SE जैसे फोन्स को कम दाम पर बेच ही रही है, साथ ही आईफोन 12 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर HDFC बैंक कार्ड्स 6000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है।
46,999 रुपये में iPhone 11
एप्पल डेज सेल में आईफोन 11 स्मार्टफोन को 46,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कीमत फोन के 64 जीबी बेस मॉडल की है। स्मार्टफोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले, 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है।
29,999 रुपये में iPhone SE
कंपनी सेल में iPhone XR को 38,999 रुपये और iPhone SE को 29,999 रुपये में बेच रही है। आईफोन XR में 6.1 इंच डिस्प्ले, 12MP का रियर, 7MP का फ्रंट कैमरा, A12 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। इसी तरह आईफोन SE में 4.7 इंच डिस्प्ले, 12MP का रियर, 7MP का फ्रंट कैमरा, और A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है।
63,900 रुपये में iPhone 12 Mini
आईफोन 12 मिनी फोन को 63,900 रुपये और आईफोन 12 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही फोन्स पर HDFC Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारक 6000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट अलग से पा सकते हैं। यानी दोनों फोन क्रमश: 57,900 रुपये और 73,900 रुपये में मिल जाएंगे।
1,19,900 रुपये में iPhone 12 Pro
इसी तरह आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। इन दोनों ही फोन्स पर HDFC Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारक 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट अलग से पा सकते हैं। यानी दोनों फोन क्रमश: 1,14,900 रुपये और 1,24,900 रुपये में मिल जाएंगे।
Maharashtra: MPSC State Service Prelims exam 2021 is being conducted today
Candidates wear masks, maintain social distancing at an exam centre in Pune pic.twitter.com/75IKWXye3J
— ANI (@ANI) March 21, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें