पीएम मोदी के दौरे के ठीक पहले पश्चिम बंगाल में हंगामे की खबर है। आज हावड़ा में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई
कोलकाता: पीएम मोदी के दौरे के ठीक पहले पश्चिम बंगाल में हंगामे की खबर है। आज हावड़ा में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इस झड़प के दौरान आगजनी की घटना भी हुई। हंगामा कर रहे लोगों ने कई बाइक में आग लगा दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है टीएमसी के लोगों ने उनके ऊपर हमला किया।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करनेवाले हैं। प्रधानमंत्री नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस दौरान नेताजी पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘आमरा नूतोन जौवोनेरी दूत’’ का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी का भी दौरा करेंगे। वहां ‘‘21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। वहां कलाकारों की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
West Bengal: Bharatiya Janata Party workers attacked allegedly by TMC workers in Howrah
BJP local leader says, "Our workers were attacked today. If TMC wants this kind of politics, then, an answer will be given to them in the same language". pic.twitter.com/rFPblRlIoi
— ANI (@ANI) January 23, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें