पाक मीडिया का दावा- नवाज शरीफ को आया माइनर हार्ट अटैक

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के वकील अश्तार औसफ ने अदालत को बताया कि उनकी हालत ‘‘बहुत गंभीर’’ है और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. गुरुवार शाम को भी शरीफ का प्लेटलेट काउंट गिरकर 20,000 से 6,000 पर पहुंच गया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ को अस्पताल में ही हार्ट अटैक आया है. फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई से पहले आया है. नवाज की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब है.

शरीफ की हालत गंभीर

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के वकील अश्तार औसफ ने अदालत को बताया कि उनकी हालत ‘‘बहुत गंभीर’’ है और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. एनएबी के लोक अभियोजक ने बचाव पक्ष की याचिका को चुनौती न देते हुए कहा कि चूंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत की गंभीर हालत का मसला है इसलिए वह उनकी जमानत का विरोध नहीं करेंगे.

अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में शाहबाज शरीफ ने उनके बीमार भाई को मेडिकल आधार पर जमानत देने के लिए लाहौर हाई कोर्ट का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मियां नवाज शरीफ को जमानत पर रिहा करने पर पूरा देश खुश है.’’

गुरुवार शाम को भी शरीफ का प्लेटलेट काउंट गिरकर 20,000 से 6,000 पर पहुंच गया. प्रख्यात रुधिर रोग विशेषज्ञ और अस्थि मज्जा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ. ताहिर सुल्तान शम्सी ने बताया कि शरीफ को हड्डी का कैंसर नहीं है बल्कि आईटीपी है जिसका इलाज पाकिस्तान में उपलब्ध है.

बीमारी का पता चलने पर राहत जताते हुए डॉक्टर ने कहा कि उचित इलाज से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है. पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि जमानत मिलने पर विदेश जाकर इलाज कराना नवाज शरीफ का फैसला होगा. जेल और एनबीए की हिरासत से बाहर आने के लिए शरीफ को इस्लामाबाद हाई कोर्ट और लाहौर हाई कोर्ट से जमानत मिलने की दरकार होगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts