कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी बन चुका है और इसने अब तक दुनिया भर में हजारों जिंदगियां तबाह कर दी है। चीन के वुहान से निकले इस बीमारी के चलते पाकिस्तान पूरी तरह संकट में घिरा हुआ दिख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने कहा है कि चीन से उलट पाकिस्तान में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों में एक बड़ी संख्या युवाओं की है।
https://twitter.com/_SJPeace_/status/1242137430322446344
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्जा ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में 24 फीसदी मामले 21 से 30 साल के बीच के युवाओं से जुड़े हैं। यह सभी आयु वर्ग में सर्वाधिक है। यह पैटर्न अन्य देशों से अलग है जहां अभी तक मूल रूप से कोरोना वायरस के शिकार मरीजों में अधिकांश बुजुर्ग पाए गए हैं।
Scenes from inside a passenger train in #Pakistan on a 14-hour journey from Karachi to Peshawar. In theory and on paper all Pakistanis are supposed to keep a 6ft distance between each other to fight #CoronaVirus. pic.twitter.com/iCvMQrPym4
— Tarek Fatah (@TarekFatah) March 23, 2020
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, मिर्जा ने सभी आयु वर्ग के हिसाब से मरीजों की जानकारी नहीं दी लेकिन जो उन्होंंने बताया, उससे साफ हो गया कि कोई भी आयु वर्ग इस बीमारी के दायरे से बाहर नहीं है।
https://twitter.com/Afridi1Dua/status/1243084264423526400
इसके साथ ही, अमेरिका और यूरोप से भी इस आशय की रिपोर्ट हैं कि वहां कोरोना वायरस ने युवाओं को तेजी से अपनी जकड़ में लिया है। सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया है कि अमेरिका में पहले 2500 कोरोना वायरस मरीजों में 750 मरीज 25 से 44 साल के बीच के थे।
This is Dr. Usama Riaz from Pakistan. He got infected with coronavirus while treating others. This was his last video cuz he succumbed yesterday.
Please listen to his last words, “Coronavirus mazaak nahin hai.” Your safety is in your hands & not Allah’s. pic.twitter.com/phFvkmKkiz
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) March 24, 2020
मिजार् ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 93 फीसदी विदेश से आए लोगों के संक्रमण से जुड़े हैं जबकि सात फीसदी स्थानीय संक्रमण के कारण हैं। उन्होंने बताया कि कुल मरीजों में 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं हैं।
पाकिस्तान में गुरुवार की दोपहर तक कोरोना मरीजों की संख्या 11०० पार कर चुकी थी। अभी तक देश में इस बीमारी से कुल आठ मौतें हुई हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।