इस्लामाबाद: इस समय दुनिया में सबसे खराब अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दुनिया से छिपी नहीं है। पाकिस्तान अपनी जरूरतों के लिए अक्सर वित्तीय सहायता के लिए विश्व बैंक और आईएमएफ के साथ अनुरोध करता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यून ने पाकिस्तान पर एक बड़ा जुर्माना लगाया है, जिसके बाद उसकी हालत खराब होना तय है।
इंटरनेशनल ट्रिब्यून ने पाकिस्तान पर 5.8 बिलियन डॉलर यानी 580 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना पाकिस्तान की जीडीपी के दो प्रतिशत के बराबर है। इंटरनेशनल ट्रिब्यून ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के खनन पट्टे को रद्द करने के लिए पाकिस्तान पर यह जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान की सरकार ने बलूचिस्तान में टेथियन कॉपर नामक कंपनी को पट्टे पर खनन की अनुमति दी, लेकिन पाकिस्तान ने इस खनन पट्टे को रद्द कर दिया। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का रेको डेक जिला सोने और तांबे सहित अन्य खनिज संपदा के लिए प्रसिद्ध है।
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने टेथियन कॉपर कंपनी को दिए गए खनन पट्टे को रद्द कर दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान पर जुर्माना लगाया गया है। टेथियान कॉपर कंपनी का ऑस्ट्रेलिया के बैरिक गोल्ड कॉर्पोरेशन और चिली के एंटोफगास्टा पीएलसी के साथ समान भागीदारी है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक इंटरनेशनल सेंटर फॉर सेटलमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट डिस्प्यूट का अनुरोध किया है, जिस पर चर्चा की जा रही है।
सऊदी ने भी मांगा पैसा
अक्टूबर 2018 में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 साल के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज देने का ऐलान किया था। इसमें 3 बिलियन डॉलर की नकद सहायता शामिल थी, जबकि बाकी के पैसों के एवज में पाकिस्तान को तेल और गैस की सप्लाई की जानी थी। इस 3 बिलियन डॉलर की नकद सहायता के लिए पाकिस्तान 3.3 फीसदी की दर से ब्याज की अदायगी भी कर रहा था। उसने एक अरब डॉलर का कर्ज चुका भी दिया था, लेकिन सऊदी से हुए खराब रिश्तों के बाद उसने पाकिस्तान से अपने बचे हुए 2 अरब डॉलर भी मांग लिए।
Delhi: As part of stage-I of resumption of metro services, DMRC resumes operations on its Blue Line today; visuals from Rajiv Chowk metro station.
A commuter says, "It's a good decision to resume metro services; COVID19 norms being followed so it feels safe to travel" pic.twitter.com/thlhAM7R8b
— ANI (@ANI) September 9, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें