पेशावर स्थित एग्रीकल्चर डायरेक्टरेट के होस्टल पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के पेशावर स्थित एग्रीकल्चर डायरेक्टरेट के होस्टल पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जबकि 4 आतंकी मारे गए हैं.

शुक्रवार की सुबह हुए इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान ने ली. डॉन न्यूज के मुताबिक कम से कम चार आतंकी मारे गए हैं, जबकि इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है

हमले के बाद सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.

खबरों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह कम से कम तीन बुर्काधारी संदिग्ध एग्रीकल्चर डायरेक्टरेट के ऑफिस में घुसे. हालांकि ईद मिलादु नबी की छुट्टी होने के चलते डायरेक्टोरेट अवकाश पर थे.

हमले में घायल लोगों को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक घायलों में 7 छात्र, 2 फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान और 1 पुलिस अधिकारी शामिल है.

पुलिस, पाकिस्तान आर्मी और फ्रंटियर कॉर्प्स के लोग घटनास्थल पर मोर्चा संभाले हुए हैं. इलाके को घेर लिया गया है और मिलिट्री हेलिकॉप्टरों की मदद से घटनास्थल का सर्वे किया जा रहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts