पटियाली: नगर चेयरमैन खिलाफ भर्ष्टाचार की शिकयात-शहर के युवाओं ने छेड़ी भ्र्ष्ट तंत्र के खिलाफ जंग

कासगंजा: योगी सरकार का भर्ष्टाचार के खिलाफ हर तरफ चाबुक पड़ रहा है.यहा अधिकारीयों में दहशत है वही दूसरी और जनता में एक उम्मीद की किरण जगी.है इस ही कड़ी में “कासगंज” का एक मामला सामने आया है,जिस में “पटियाली नगर पंचयात” के खिलाफ धोखाधड़ी,का मामले को लेकर एक जांच बैठाई गई है. जिस का आदेश पटियाली विधायक ममतेश शाक्य जी ने एडीएम सीपी सिंह को जांच के लिए नियुक्त किया है वही एडीएम सीपी सिंह ने यह जांच का जिम्मा डीएम योगेंद्र कुमार को सौंपा है.वही पंचायत अध्यक्ष शशि मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे है,की उन्होंने तालाब निर्माण,शौचालय निर्माण में काफी घटिया सामान का प्रयोग किया है. व् जमकर पैसों का हेर फेर हुई है,गौर-तलब है की शहर के युवा व् समाजसेवी भी अब खुल के भर्ष्टाचार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे है. इस कड़ी में पटियाली के समाजसेवी विनीत मिश्रा ने विधायक जी के साथ मिलकर इस शिकायत को रखा है यह तो जांच में मालूम पड़ेगा कोन दोषी है लेकिन समाज का जागरूक होना यह एक अच्छी पहल है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts