तेजप्रताप यादव ने आपत्तिजनक बयान देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी

पटना [जेएनएन]। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी में घुसकर मारने के बयान के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने सोमवार को एक बार फिर अंसवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है और उन्होंने इसबार निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया है और आपत्तिजनक बयान दिया है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुरक्षा कम कर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाने से भड़के तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘लालूजी का मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है और हमलोग इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी का हम खाल उधड़वा लेंगे।

तेजप्रताप के बयान पर बोले लालू- बेटा है, डरा हुआ है 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि तेजप्रताप मेरा बेटा है और सुरक्षा हटाने से डरा हुआ है, इसीलिए एेसा कहा होगा, लेकिन लालू किसी से नहीं डरता, लालू अभी जवान है। मेरे बच्चे मेरे लिए चिंता करते हैं, बिहार की जनता मेरे साथ है तो मुझे किसी से डरने की क्या जरूरत है?

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा-तेजप्रताप को पागलखाने या जेल भेजें

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा अब तेजप्रताप को  ‘पागल, दिवालिया घोषित कर पागलखाने या जेल भेजे, पीएम को भद्दी गालियां देना असंवैधानिक है। उन्होंने उद्दंडता के लिए उन्हें जेल या पागलखाने में बंद करने की मांग करते हुए कहा कि संविधान में भद्दी,गंदी बातें करने का अधिकार नहीं और संविधान की खिल्ली उड़ाने वालों को सुरक्षा की क्या जरूरत है?

तेजस्वी ने भी लगाया था आरोप

इससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है और अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

मंगल पांडेय ने कहा-तेजप्रताप ने पीएम को धमकी दी है, अशोभनीय

राज्य के स्वास्थ्यमंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा है कि तेजप्रताप हमेशा कहते हैं कि मैं लालू यादव का असली बेटा हूं, तो सच्चाई यही है कि लालू यादव की ही भाषा तेजप्रताप बोल रहे हैं, लालू और उनकी पार्टी की झलक साफ दिख रही है तेजप्रताप में। उन्होंने पीएम के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जो अशोभनीय है और जनता इसका जवाब देगी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts