पेटीएम ने की 100 करोड़ के लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने किराना स्टोर्स के लेने-देन से व्यापारियों को होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए 100 करोड़ रुपए के लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की है। कारोबारियों को अब पेटीएम वॉलेट पर मिलने वाले पेमेंट को बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए 1 प्रतिशत मर्चेंट डिस्काउंट रेट का भुगतान करना होगा।

किराना दुकानो के लिए निवेश करेगा पेटीएम
इस बारे में पेटीएम ने कहा कि उसने 100 करोड़ रुपए अलग रखे हैं, जिससे किराना दुकानों को प्रोत्साहित करने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज और मार्केटिंग टूल प्रदान करने के लिए निवेश किया जाएगा। ताकि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर के माध्यम से डिजिटल पेमेंट की वृद्धि में तेजी आए।

मर्चेंट को मिलेंगे रिवार्ड प्वाइंट
पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौरभ शर्मा ने कहा, “बैंक हमसे वॉलेट लोड करने के लिए पेमेंट लेते हैं और हम उनके व्यवसाय के लिए लाभ को दोगुना करके 1 प्रतिशत एमडीआर लौटाएंगे। जिसमें विभिन्न फाइनेंशियल और बिजनेसेज सर्विस शामिल हैं।” कंपनी ने बताया कि नए लॉयल्टी प्रोग्राम में सभी मर्चेंट पार्टनर रिवार्ड प्वाइंट अर्न करने के लिए इलेजिबल होंगे, जब वे पेटीएम वॉलेट, रूपे कार्ड और सभी यूपीआई बेस्ड पेमेंट स्वीकार करते हैं।

कलेक्ट किए गए प्वाइंट को तुरंत वाउचर या पेटीएम बिजनेस ऐप की मदद से साउंड बॉक्स, ईडीसी जैसे अन्य में रिडीम कर पाएंगे। मर्चेंट द्वारा कितना रिवार्ट प्वाइंट अर्न किए जाते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं होगी। ये डायरेक्ट पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर के माध्यम से किए गए लेन-देन की कुल संख्या पर निर्भर करेगा।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts