टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग की मिली इजाजत-नए दिशा निर्देश जारी

केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच टीवी धारावाहिकों और फिल्मों (Movies) की शूटिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दी. उन्होंने कहा कि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है, घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि, लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करना होगा.

दरअसल, कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते केस को देखते हुए धारावाहिकों और फिल्मों और की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कुछ धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की गई.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर सभी लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा. जावड़ेकर ने कहा, एसओपी शूट स्थानों और कई कार्य करने की जगहों पर पर्याप्त दूरी को सुनिश्चित करता है. साथ ही इसमें स्वच्छता, भीड़ मैनेजमेंट और सुरक्षा के सामान होना जरूरी हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts