ब्रिटेन में मंगलवार सुबह कोरोना की पहली वैक्सीन देने के साथ कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई।
ब्रिटेन में मंगलवार सुबह कोरोना की पहली वैक्सीन देने के साथ कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई। दुनिया भर में फाइजर की कोरोना वैक्सीन पाने वाली महिला 90 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक है। इनका नाम मार्गरेट कीनन है। दोस्तों के बीच वे मैगी के नाम से लोकप्रिय हैं। कीनन क्लिनिकल ट्रायल के बाहर COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली इंसान हैं। उत्तरी आयरलैंड के एनीस्किलन में रहने वाली मार्गरेट कीनन अगले हफ्ते अपना 91वां जन्मदिन मनाने वाली हैं।
ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और BioNTech द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही ब्रिटेन कोरोनोवायरस को हराने में एक निर्णायक कदम उठाते हुए टीके को अनुमति देने वाला पहला देश बन गया है।
पहली डोज लेने वाली कीनन ने कहा कि “मुझे खुशी है कि कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला व्यक्ति होने का सौभाग्य मिला है। यह मेरा सबसे अच्छा जन्मदिन है, इसका मतलब है कि मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल पर खुलकर वक्त बिता सकती हूं।” कीनन ज्वैलरी शॉप में असिस्टेंट के रूप में काम कर चुकी हैं। वे चार साल पहले ही रिटायर हुई थी। उसकी एक बेटी, एक बेटा और चार पोते हैं। वीडियो फुटेज में उसे एक नीली टी-शर्ट और कार्डिगन के साथ एक मेडिकल मास्क पहने हुए दिखाया गया है।
87 साल के भारतीय को मिलेगी वैक्सीन
ब्रिटेन में मंगलवार सुबह कोरोना की पहली वैक्सीन देने के साथ कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई। दुनिया भर में फाइजर की कोरोना वैक्सीन पाने वाली महिला 90 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक है। इनका नाम मार्गरेट कीनन है। दोस्तों के बीच वे मैगी के नाम से लोकप्रिय हैं। कीनन क्लिनिकल ट्रायल के बाहर COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली इंसान हैं। उत्तरी आयरलैंड के एनीस्किलन में रहने वाली मार्गरेट कीनन अगले हफ्ते अपना 91वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और BioNTech द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही ब्रिटेन कोरोनोवायरस को हराने में एक निर्णायक कदम उठाते हुए टीके को अनुमति देने वाला पहला देश बन गया है।
#WATCH Rajasthan: A clash erupted outside BJP office in Jaipur between BJP and Congress workers during a protest over #farmlaws pic.twitter.com/utzwhn4EKz
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें