फोन की दुनिया बहुत ही तेजी से बदल रही है और इसी बदलाव के तहत जल्द ही 192 मेगापिक्सल वाला कैमरा देखने को मिल सकता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता के बीच ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन लाने की होड़ अभी थमने का नाम नहीं ले रही। एक नई रिपोर्ट की मानें तो अगले महीने दुनिया का पहला 192 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।
वैश्विक बीमारी कोरोना के विरुद्ध वाराणसी स्थित रेलवे के डीरेका द्वारा भी मास्क व हैंड सेनिटाइजर के उत्पादन का कार्य निरंतर जारी है।
रेलवे अनेकों स्थानों पर विभिन्न उपकरण तथा संसाधनों का निर्माण कर कोरोना महामारी के इस संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। pic.twitter.com/57OQgjTMZH
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 8, 2020
फ्लैगशिप डिवाइसेज सेगमेंट में लंबे वक्त से 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ अब मेगापिक्सल वॉर खत्म हो चुकी है। वहीं, 32 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के बाद चीनी कंपनियों के बीच ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा देने से जुड़ी होड़ अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही सैमसंग और शाओमी दोनों की ओर से 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा चुके हैं, लेकिन अब यह रेकॉर्ड भी टूटने वाला है। सैमसंग और शाओमी फिलहाल हाई-रेजोल्यूशन कैमरा की रेस में सबसे आगे हैं।
शाओमी और सैमसंग में टक्कर
खास बात यह है कि सैमसंग और शाओमी की ओर से साथ मिलकर 108 मेगापिक्सल सेंसर पर काम किया गया था और दोनों कंपनियां अब एकसाथ 150 मेगापिक्सल कैमरा पर भी काम कर रही हैं। हालांकि, अब सामने आया है कि अगले महीने एक नया स्मार्टफोन शाओमी और सैमसंग दोनों के फ्लैगशिप कैमरा को पीछे छोड़ सकता है। ‘Digital Chat Station’ की ओर से एक वीबो पोस्ट में कहा गया है कि 192 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन अगले महीने सामने आ सकता है।
Six people including a doctor & his wife have been tested positive for #COVID19 in Itarsi area of Hoshangabad, Madhya Pradesh. The patients are in quarantine while their contacts have been placed under home quarantine: Hoshangabad Chief Medical Health Officer Dr Sudhir Jaisani pic.twitter.com/2TG3LgTYVe
— ANI (@ANI) April 9, 2020
मिलेगा स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया स्मार्टफोन 192 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आएगा। डीटेल्स से पता चलता है कि सुपर हाई-रेजोल्यूशन कैमरा वाला डिवाइस फ्लैगशिप फोन नहीं होगा और ऐसे में इसे कम कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है। स्नैपड्रैगन 765 टेक्निकली 192 मेगापिक्सल कैमरा सपॉर्ट करता है। हालांकि, अब तक ऐसा एग्जाम्पल देखने को नहीं मिला है। इमेज प्रोसेसिंग में और फोटो क्लिक करने में यह प्रोसेसर कितना टाइम लगाएगा, इसपर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।