पीयूष गोयल: 1 जून से 200 ट्रेनें चलेंगी…जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, 1 जून से 200 ट्रेनें चलेंगी…जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली : लॉकडाउन (Lockdown) के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोगों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने बताया कि 1 जून से रेलवे का परिचालन शुरू हो जाएगा. पहले फेज में 200 नन-एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों को फिर से कहा कि वो जहां है वही रहें. रेलवे उनके घर तक उन्हें पहुंचा देगा.

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1262800728382308353

मंगलवार को ट्ववीट करके पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर,लिस्ट रेलवे को दे. उन्होंने आगे कहा कि जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये. श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा.

इसके साथ ही श्रमिकों के लिए हर दिन 200 ट्रेन चलाने की बात कही. उन्होंने ट्वीट करके कहा आज के से दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 1 जून से रेलवे का परिचालन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी.

इधर, रेलवे की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है. अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम  से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है. श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts