पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। केदारनाथ धाम से अपने आध्यात्मिक रिश्ते की वजह से मोदी ने केदारपुरी को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार के दर्शन किए और मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान के मुताबिक पूजा अर्चना की। मंदिर के पुरोहितों ने पूजा संपन्न करवाई। कुछ देर पहले पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचकर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। साल 2013 में आई बाढ़ के चलते समाधि को नुकसान पहुंचने के बाद अब इसका फिर से निर्माण किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। केदारनाथ धाम से अपने आध्यात्मिक रिश्ते की वजह से मोदी ने केदारपुरी को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने केदारपुरी के पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और अभी एक सभा को संबोधित कर रहे हैं।
कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं कि शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता’
रामचरित मानस में कहा गया है- ‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’ अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है- पीएम मोदी
‘कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं कि शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता’
रामचरित मानस में कहा गया है- ‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’ अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है- पीएम मोदी
गरुड़चट्टी से रहा है पीएम मोदी का विशेष नाता
शंकराचार्य जी की समाधि एक बार फिर और दिव्य स्वरूप के साथ हम सबके बीच है, इसके साथ ही सरस्वती तट पर घाट का निर्माण भी हो चुका है। मंदाकिनी पर बने पुल से गरुड़चट्टी, उस मार्ग को भी सुगम कर दिया गया है और गरुड़चट्टी का मेरा विशेष नाता भी रहा है, यहां एक दो लोग हैं पुराने जो पहचान जाते हैं: पीएम मोदी
Speaking at Kedarnath. Watch. https://t.co/QtCLIbRZy7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें