PM Modi: BJP के फोकस में दक्षिण, PM मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लोर में करेंगे रैली
New Delhi: Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को प्रथम चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियों और चुनावी सभाओं का दौर शुरू कर दिया है. इस क्रम में इस बार भारतीय जनता पार्टी का फोकस दक्षिण भारत के राज्यों पर नजर आ रहा है. यही वजह है कि तमिलनाडु जैसे राज्य बीजेपी की प्राथमिकता की लिस्ट में शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लौर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री की दूसरी रैली तमिलनाडु के ही मेट्टुपलायम में होगी. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के रामटेक में एक रैली को संबोधित करेंगे.
आज वेल्लोर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. तमिलनाडु बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी की वेल्लोर यात्रा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के उम्मीदवारों को बल मिलेगी, इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा आएगी. वेल्लोर लोकसभा सीट पर बीजेपी के एसी शनमुगन का मुकाबला डीएमके सांसद डीएम कथिर आनंद से है. प्रधानमंत्री मोदी की रैली को ध्यान में रखते हुए वेल्लोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रैली स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है. हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार वह वेल्लोर शहर के बाहरी इलाके में चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर निर्माणाधीन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें