आज देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है। देश भर के तमाम शहरों में बुराई और असत्य के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला फूंका जाएगा। आज की रामलीलाओं में भगवान राम द्वारा दशानन रावण के वध की लीला का मंचन मुख्य केंद्र रहेगा। कई शहरों में 60 से लेकर 80 फीट तक के पुतले बनाए गए हैं। अच्छी बात यह है कि सरकार की अपील पर इस बार बहुत सी जगहों पर रावण के पुतलों के दहन के लिए हरित पटाखों का इस्तेमाल किया गया है। यहां पढ़ें देश भर से रावण के पुतलों के दहन का
#WATCH Prime Minister Narendra Modi shoots from a bow at #Dussehra celebrations in Dwarka,Delhi. pic.twitter.com/xjLPnAeacT
— ANI (@ANI) October 8, 2019