PM Modi Cast Vote: पीएम मोदी ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों को दिए ऑटोग्राफ, देखें वीडियो

PM Modi Cast Vote: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित पोलिंग बूथ पर डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील.

New Delhi: PM Modi Cast Vote: देश की 18वीं लोकसभा के लिए मतदान का दौर जारी है. दो चरण के बाद अब तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है. इस चरण में 12 राज्य की 93 सीट पर वोटिंग हो रही है. इसमें गुजरात की सभी 25 सीट शामिल हैं. इसी कड़ी में दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है. गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में कैद होगा. इस बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वोट का इस्तेमाल करने अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने अल सुबह ही अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.45 के आस-पास अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसके बाद मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. ‘मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में वोटिंग का एक अलह महत्व है. उसी भाव से देशवासी बड़ी मात्रा में घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने के लिए मतदान जरूर करें.

उन्होंने कहा कि अभी तीन हफ्ते और चुनावी अभियान चलेगा. मैं गुजरात का वोटर होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं. मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं. यहां से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाऊंगा. मैं गुजरात और देश के वोटर्स का दिल से आभार भी व्यक्त करता हूं.’

लोगों को दिए ऑटोग्राफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान के दौरान अपने चीर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद न सिर्फ इलाके के लोगों के साथ संवाद किया बल्कि उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए. इस बीच उनके एक समर्थक की ओर से बनाई स्केच भी उन्होंने देखी.

पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन भी किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts