अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और नया इतिहास रच दिया है. इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लांच किया गया है.
I congratulate @ISRO and India's space industry for the successful launch of PSLV-C49/EOS-01 Mission today. In the time of COVID-19, our scientists overcame many constraints to meet the deadline.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
नई दिल्ली: अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और नया इतिहास रच दिया है. इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लांच किया गया है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PSLV-C49/EOS-01 मिशन के सफल परीक्षण पर इसरो और उनकी टीम को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, PSLV-C49/EOS-01 मिशन के सफल परीक्षण के लिए इसरो और उनकी टीम को बधाई. कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने डेडलाइन का पालन किया और तय समय में पीएसएलवी को लॉन्च कर दिखाया है.
आपको बता दें कि इसरो (ISRO) ने PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लॉन्च किया. इसे 3 बजकर 12 मिनट पर लॉन्च किया गया. हालांकि, इससे पहले इसे 3 बजकर 2 मिनट पर लॉन्च किया जाना था. जिन उपग्रहों को लॉन्च किया गया, उनमें भारत का एक और 9 अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रह शामिल है.
भारत के इस उपग्रह को लॉन्च किया गया है उसका काम बेहद ही अहम है. EOS-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक अडवांस्ड सीरीज है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगाया गया है. जो किसी भी समय और किसी भी मौसम में पृथ्वी पर नजर रख सकता है. तस्वीरें ले सकता है. देश की सुरक्षा के लिए यह बेहद ही अहम साबित होगा. इससे हर पल सीमाओं की निगरानी संभव हो सकेगी.
India's latest Earth Observation Satellite EOS-01 along with 9 other customer satellites injected successfully by the launch vehicle #PSLVC4 pic.twitter.com/0YYFF9aLgH
— DD News (@DDNewslive) November 7, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें