प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन के दौरान खुली अर्थव्यवस्था की पैरवी करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 6 साल के दौरान इसे खोलने, पारदर्शित लाने और इनोवेशन के साथ कई सुधार के कदम उठाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान भारत ने 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया है। अमेरिका अपना सहयोगी बताते हुए कहा प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका स्वभाविक सहयोगी है और हम आगे भी रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
India and USA are natural partners.
The US-India friendship has scaled many heights in the past.
Now it is time our partnership plays an important role in helping the world bounce back faster after the pandemic! pic.twitter.com/POqDjQcbGi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2020
उन्होंने भारत के बेहतर भविष्य की वकालत करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए अमेरिका का सहयोग मांगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सुधारों के प्रबल समर्थक हैं। खुले वातावरण में खुला बाजार बनाता है। भारत अवसरों का देश बना रहा है।
विमानन से रक्षा तक, भारत में असीम निवेश के असीम अवसर
उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए नागरिक उड्डयन समेत कई क्षेत्र में भारत में निवेश की असीम संभावनाएं हैं।अमेरिकी निवेशकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे भारत के मेडिकल, रक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विमानन, बीमा, रक्षा क्षेत्र में निवेश के काफी अवसर हैं, हमने रक्षा, बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा को बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत, वृद्धि के एजेंडे में गरीबों का ध्यान रखना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल अब तक 40 अरब डॉलर का अमेरिकी निवेश भारत में हो चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के कारोबारी रिश्ते मजबूत हो। उन्होंने कहा कि इज ऑफ लिविंग बहुत जरूरी है। इज ऑफ डूइंग की तरह ही इज ऑफ लिंविंग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को सीखने का मौका दिया है।
इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन का आयोजन यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की तरफ से किया गया है। काउंसिल की तरफ से अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इंडिया आइडिया सम्मेलन का इस वर्ष का थीम है- बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर।
During the last six years, we have made many efforts to make our economy more open and reform oriented. Reforms have ensured increased ‘Competitiveness’, enhanced ‘Transparency’, expanded ‘Digitization’, greater ‘Innovation’ and more ‘Policy stability’: PM Modi pic.twitter.com/YWdthRfrtF
— ANI (@ANI) July 22, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें