PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए.
नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात का दौरा कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए. पीएम मोदी आज गुजरात को 52 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेयट द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. पीएम मोदी आज राजकोट एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि सुदर्शन सेतु के दोनों ओर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है. इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है. यह पुल परिवहन को आसान बनाएगा और द्वारकाधीश मंदिर आने वाले भक्तों के समय को कम करेगा.
980 करोड़ रुपये आई है लागत
बता दें कि सुदर्शन सेतु को बनाने पर 980 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस पुल की लंबाई 2320 मीटर (2.32 किमी) है. जो देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल है. इस पुल में सबसे खास बात है वो ये है कि इस पर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण के चित्रण से सुसज्जित एक पैदल पथ भी बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें सौर पैनल भी लगे हैं, जिनकी क्षमता एक मेगावाट बिजली उत्पादन की है. जिसका इस्तेमाल इस पुल पर बिजली की आपूर्ति के साथ स्थानीय लोगों को देने की भी है.
Delighted to inaugurate Sudarshan Setu today – a bridge that connects lands and people. It stands vibrantly as a testament of our commitment to development and progress. pic.twitter.com/G2eZEsa7EY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें