दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों के उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे और वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले आज दो दिनों से उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।
हालांकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन मौसम को देखते हुए तैयारियां करने में जुटा है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वह बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे।
इसके बाद वो 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे जहां छोटी दिवाली के अवसर पर आयोजित दिपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दीपावली के दिन 24 अक्टूबर भी हर साल की तरह पीएम सैनिकों के बीच ही त्योहार मनाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं।
PM Shri @narendramodi performs Darshan & Pooja at Shri Kedarnath Temple in Uttarakhand. #ModiInDevBhumi https://t.co/lGU7l9WMhK
— BJP (@BJP4India) October 21, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें