PM Modi: पीएम मोदी का आज हरियाणा दौरा, रेवाड़ी से 9750 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

PM Modi: पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे रेवाड़ी में होंगे. जहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे.

नई दिल्ली: PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे.  पीएम मोदी रेवाड़ी से 9750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला भी रखेंगे. ये देश का 22वां एम्स होगा. इससे हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी फायदा होगा. पीएम मोदी दोपहर करीब 1.15 बजे रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपये से ज्यादा की शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला करेंगे.

एम्स से हरियाणा और राजस्थान के लोगों को होगा फायदा

बता दें कि पीएम मोदी रेवाड़ी में आज एम्स की आधारशिला रखेंगे. इससे दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके में रहने वाले लोगों को फायदा होगा. रेवाड़ी एम्स में 720 बिस्तरों वाला अस्पताल, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय तथा कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, स्नातक और परास्नातक के छात्रों के लिए छात्रावास के अलावा रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार समेत कई सुविधआएं होंगी.

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रेवाड़ी के माजरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आधारशिला रखने के साथ-साथ विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि रेवाड़ी एम्स को बनाने में करीब 1650 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इन परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला

पीएम मोदी आज रेवाड़ी से गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना पर करीबप 5450 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ये परियोजना 28.5 किलोमीटर लंबी होगी. जो मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ेगी. वहीं साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के वर्तमान मेट्रो नेटवर्क में इसे मिलाया जाएगा.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts