पीएम मोदी ने कहा: अब हमारा घर ही है नया ऑफिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा कि ‘कोरोना मुश्किलें लेकर आया है। कोरोना वायरस ने प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है।’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा कि ‘कोरोना मुश्क‍िलें लेकर आया है। कोरोना वायरस ने प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘इन दिनों में घर ही हमारा ऑफिस है। इंटरनेट हमारा नया मीटिंग रूम है। कुछ समय के लिए ऑफिस के सहयोगियों के साथ ब्रेक लेना इतिहास बन गया है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भी इन बदलावों को अपना रहा हूं। अधिकांश बैठकें सहयोगी मंत्रियों, अधिकारियों और विश्व नेताओं के साथ होती हैं, जो अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है।’  उन्होंने कहा, ‘विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से जमीनी स्तर की स्थिति जानने के लिए, समाज के कई वर्गों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठकें हुई हैं। गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक समूहों और सामुदायिक संगठनों के साथ व्यापक बातचीत हुई।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इसके अलावा मैं समाज के विभिन्न वर्गों से फीडबैक लेने के लिए रोजाना कई फोन कर रहा हूं।’ उन्होंनें कहा कि ‘उन तरीकों को देख रहा है, जिनके माध्यम से लोग इन दिनों में अपना काम जारी रखे हुए हैं। हमारे फ़िल्मी सितारों द्वारा कुछ रचनात्मक वीडियो बनाई गई हैं, जो घर पर रहने का एक प्रासंगिक संदेश देती हैं। हमारे गायकों ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया। शतरंज के खिलाड़ियों ने डिजिटल रूप से शतरंज खेला और इसके माध्यम से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया। काफी अभिनव!

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts