PM Modi nomination in Varanasi: पीएम मोदी आज तीसरी बार वाराणसी से नामांकन करने जा रहे हैं. उनके नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की खबर है. सीएम योगी भी पीएम मोदी के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली: PM Modi nomination in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में रोड शो किया. पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किलोमीटर था. रात करीब 9 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना के लिए पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. पीएम मोदी का नामांकन काफी भव्य होने वाला है. क्योंकि उनके नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.
पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे… pic.twitter.com/160Bfbt72n
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें