भावनगर में बोले PM मोदी, नोटबंदी का रोना-रोने वाली कांग्रेस को देश की जनता ने जवाब दे दिया है

नई दिल्लीः  गुजरात चुनाव में  में अपनी मैराथन रैलियों के जरिए बीजेपी के प्रचार में जुटे पीएम मोदी की आज (4 दिसंबर) को 4 रैलियां होनी है. पीएम मोदी ने आज (4 दिसंबर) अपनी दूसरी रैली सौराष्ट्र के भावनगर में की. इस दौरान भी पीएम मोदी के निशान पर कांग्रेस पार्टी ही रही. पीएम मोदी ने कहा कि जिसने भी देश को लूटा है उसे छोड़ेंगे नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश अब भ्रष्टाचार, कालाधन, भाई भतीजावाद से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का रोना-रोने वाली कांग्रेस को देश की जनता ने जवाब दे दिया है. नोटबंदी के बाद कांग्रेस यूपी में हारी, हिमाचल में कांग्रेस का बोरिया-बिस्तर बंद हो चुके है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के साथ झूठे वादे कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात किसी धमकी से नहीं डरता है. गुजरात कांग्रेस को बराबर पहचानता है. कांग्रेस में हिम्मत हो तो सच्ची बात करें. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने का भी वादा किया था लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया. जब कांग्रेस वो वादा पूरा नहीं कर सकी तो नए वादे कैसे पूरे करेगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts