PNB खाता धारकों के लिए अच्छी खबर

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बड़ी राशि की जमा पर ब्याज की दर 0.5% बढ़ा दी है. बढ़ी हुई ब्याज दर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर मिलेगी. इससे पहले देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक इस तरह का कदम उठा चुका है.

बैंक की ओर से ब्याज दर में बढ़ोत्तरी भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से मात्र कुछ दिन पहले की गई है. रिजर्व बैंक की पांचवी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा छह दिसंबर को जारी होगी. इससे पिछली मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर को अपरिवर्तित छह प्रतिशत पर ही रखा था.

पंजाब नेशनल बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक ने घरेलू जमा पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है. एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा जमा की राशि पर ब्याज दर 4.50 प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है. यह जमा एक साल या उससे अधिक समय की जमा अवधि पर मिलेगी. नई ब्याज दरें एक दिसंबर प्रभावी होंगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts