पोको का सस्ता स्मार्टफोन बाजार में जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्लीः टेक कंपनियां भारतीय बाजार में नए-नए स्मार्टफोन पेश करने में लगी हैं। टेक कंपनियों के स्मार्टफोन को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी खूब मिल रहा है। अब जल्द ही पोको कंपनी भारत में अपना स्मार्टफोन पोको C3  लॉन्च कर सकती है। हैंडसेट का नाम और मॉडल नंबर का पता ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट से चला। ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन को अगले महीने लॉन्च कर दे। माना जा रहा है कि पोको इंडिया ने भारत में अलग-अलग सेगमेंट्स में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है।

जानिए कितनी हो सकती है कीमत 

पिछले साल कंपनी ने 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पोको X2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अभी कुछ दिन पहले मार्केट में पोको M2 Pro की भी एंट्री हुई है। यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। पोको X2 और M2 के आधार पर कहा जा सकता है कि अपकमिंग पोको C3 10 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल पोको C3 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

रेडमी 9C के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का IPS LCD एचडी+ पैनल दिया गया है। हीलियो G35 चिपसेट से लैस यह फोन 2जीबी+32जीबी और 3जीबी+64जीबी वेरियंट में आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेअटप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा मॉनिकर

ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर आज ही पोको C3 के मॉनिकर को देखा गया है। मॉनिकर से पता चलता है कि पोको C3 का मॉडल नंबर M2006C3MI है। इस मॉडल को कुछ दिन पहले ही ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भी सर्टिफाइ कर दिया था। M2006C3MI मॉडल नंबर को M2006C3MG का एक वेरियं माना जा रहा है। यह रेडमी 9C के ग्लोबल एडिशन का नंबर था। ऐसे में इस बात की भी संभावना काफी बढ़ गई है कि पोको C3 रेडमी 9C का ही रीब्रैंडेड वर्जन हो।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts