तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का निधन हो गया है। उनका बेंगलुरू के अस्पताल में इलाज चल रहा था।
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का बुधवार सुबह निधन हो गया है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एक बयान में बताया, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है. उनका आज सुबह निधन हो गया है. वह 08 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए थे. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.’
भारतीय सेना (Indian Army) ने आईएएफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है, ‘जनरल एमएम नरवणे सीओएएस और भारतीय सेना की सभी रैंक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. जिन्होंने 08 दिसंबर, 2021 को कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के बाद आज सुबह दम तोड़ दिया.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता और अत्यधिक प्रोफेशनलिज्म के साथ देश की सेवा की है. उनके निधन से बेहद आहत हूं. राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उनके परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं.’
हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे
8 दिसंबर को बुधवार के दिन तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. जिसमें सवार कुल 14 लोगों में से 13 लोगों का उसी दिन निधन हो गया. मृतकों में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 जवान शामिल हैं. हादसे में केवल वरुण सिंह ही जीवित बचे थे. उनका बेंगलुरू के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था.
#ideatvnews पंजाब के खेतों में नाचतीं मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू pic.twitter.com/6c3QH00fWR
— आईडिया टीवी न्यूज (@ideatvnews4) December 15, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें