राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर कोविड-19 की रोकथाम के चलते डिबेटल वर्चुअली कराया जाएगा तो वे डेमोक्रेटिक के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन के साथ उस डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने गुरुवार को फॉक्स बिजनेस के साथ टेलीफोन पर इंटव्यू के दौरान कहा- “नहीं, मैं वर्चुअली डिबेट पर अपना समय नहीं बर्बाद करने जा रहा हूं।”
प्रसिडेंशियल डिबेट्स पर कमिशन ने इससे पहले यह ऐलान किया था कि 15 अक्टूबर को तीन राष्ट्रपति बहस में से दूसरी बहस मियामी में होगी, जहां पर दूरदराज की जगहों से आए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
कमिशन ने एक बयान में कहा- “यह फैसला इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।” पिछले हफ्ते के आखिर में डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती होने और व्हाइट हाउस में करीब दर्जन भर कर्मचारियों को इस वायरस से इन्फैक्टेड होने के खबर के बाद किया गया है। इस वायरस में अमेरिका में करीब 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है।
बिडेन और ट्रंप कैंपेन की तरफ से फौरन इस टिप्पणी के लिए अनुरोध के बाजवूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ट्रंप शेड्यूल डिबेट से दो हफ्ते पहले 1 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से वे सोमवार को व्हाइट हाउस वापस लौट आए।
राष्ट्रपति के डॉक्टर ने कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन सोमवार के बाद से कुछ भी इस बारे में बताने से इनकार कर दिया, जैसे ट्रंप कब वे आखिर में निगेटिव पाए गए, कब वे वास्तव में बीमार पड़े और क्या उन्हें अब भी डेक्सामैथासोनी, स्टेरॉयड दिया जा रहा है।
व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस फैल गया है। ट्रंप और फर्स्ट लेडी के अलावा होप हिक्स, निक लुना, स्टीफन मिलर और केयलेघ मैकएनमी ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Again a major hurricane (Category 3), Hurricane #Delta will bring with it life-threatening storm surge, hurricane force winds, and very heavy rainfall that could lead to significant flash flooding and major river flooding.
Visit https://t.co/TCsEiTZav0 for the latest. pic.twitter.com/wzSOPUSWx0
— National Weather Service (@NWS) October 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें