IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का AIIMS में निधन-कोरोना से थे संक्रमित

देश के जाने माने डॉक्टरों में गिने जाने वाले पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का निधन हो गया है। डॉ अग्रवाल कोरोना से संक्रमित थे, बावजूद इसके कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी।

देश के जाने माने डॉक्टरों में गिने जाने वाले पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का निधन हो गया है। डॉ अग्रवाल कोरोना से संक्रमित थे, बावजूद इसके कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी। उनके ट्विटर हेंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार डॉ केके अग्रवाल का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हुआ है। डॉ अग्रवाल सोशल मीडिया के जरिए देशभर में लोगों को कोरोना और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करते रहते थे। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते थे। केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी। वे करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे।

कोरोना से संक्रमित होने के बाद केके अग्रवाल को राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 2 दिन पहले ही डॉ. अग्रवाल के परिजनों की ओर से एक ब्यान जारी किया गया था उन्होंने अनुरोध करते हुये कहा था कि हमने नोटिस किया है कि डॉ के के अग्रवाल के स्वास्थ्य के बारे में निराधार अफवाह फैलाई जा रही हैं जिसके कारण उनके परिवार और शुभचिंतकों को बहुत परेशानी हुई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts