नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ओर से गुरुवार को दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. दोनों ने अपने रिस्पेशन में आने के लिए पीएम मोदी को न्यौता भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों को शादी की मुबारकबाद दी. इस रिसेप्शन पार्टी में देश-विदेश के नामचीन हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अनुष्का पूरी तरह से भारतीय नई नवेली बहू दिख रही थीं. मांग में लाल सिंदूर, ढेर सारे आभूषण और जूड़ा लुक के साथ लाल बनारसी साड़ी में अनुष्का बहुत सुंदर लगीं. वहीं विराट कोहली का लुक भी ट्रेडिशनल रहा. विराट ने ब्लैक कलर की शेरवानी पर प्रिंटेड शॉल ले रखा है जो उनके लुक को अनुष्का के ड्रेस अप के साथ कंप्लीट करता दिखा.
रिसेप्शन पार्टी में अनुष्का शर्मा लाल रंग साड़ी में पहुंची. वहीं विराट ने काले रंग की शेरवानी पहने हैं. दोनों बिल्कुल इंडियन परिधान में हैं.अब तक मिली सूचना के मुताबिक इस शाही रिसेप्शन पार्टी में जहीर खान, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह परिवार के साथ पहुंचे हैं.
विराट-अनुष्का का रिसेप्शन ताज डिप्लोमेटिक एन्कलेव के दरबार हॉल में हो रहा है. राजधानी का यह लेविश होटल मुगल युग के डिजाइन से सजा हुआ है. इसमें धोलपुर के पिंकल कलर के शानदार पत्थर लगे हैं और हरियाली यहां इतनी सहज दिखाई पड़ती है कि देखने वाला देखता ही रह जाए. इंटीरियर और यहां के रूम्स में एंटीक पीसेस और कलात्मक चीजें सजाई गई हैं. होटल के सभी 292 लग्जरी कमरों से दिल्ली का आकाश साफ दिखाई पड़ता है. ताज एन्क्लेव का सबसे बड़ा और महंगा स्थल है दरबार हॉल, जहां विराट-अनुष्का का रिसेप्शन हो रहा है.
बता दें कि विराट और अनुष्का दोनों विवाह के लिए दो रिसेप्शन देने जा रहे हैं. पहला दिल्ली में हो रहा है और दूसरा मुंबई में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 11 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गए. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया.” कोहली ने आगे लिखा, “हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद.”